लैब में नही बनाया गया कोरोना वायरस : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा , “उपलब्ध सभी सबूत यह बताते हैं कि वायरस किसी जानवर से आया है नाकि किसी लैब में बनाया गया.”

Publish: Apr 22, 2020, 09:13 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि सभी सबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस सबसे पहले पिछले साल चीन में जानवरों में पाया गया नाकि लैब में इसका निर्माण किया गया.  पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनकी सरकार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर की लैब में बनाया गया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता ने फदेला चाइब ने कहा, “उपलब्ध सभी सबूत यह बताते हैं कि वायरस किसी जानवर से आया है नाकि किसी लैब में बनाया गया.” उन्होंने आग कहा कि यह साफ नहीं है कि वायरस ने जानवरों से इंसानों में किस तरह छलांग मारी, शायद किसी दूसरे जानवर ने मध्यस्थ का काम किया.

उन्होंने बताया कि यह अनुमान है कि इस वायरस का उद्गम चमगादड़ हैं. हालांकि, यह चमगादड़ों से इंसानों में किस तरह आया यह साफ नहीं है.  इससे पहले वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भी इस तरह के आरोपों कि नकार चुका है कि नए कोरोना वायरस का निर्माण संस्थान की लैब में हुआ.