बिहार चुनाव नतीजों पर MP में खूनी बहस, JDU समर्थक मामाओं ने RJD समर्थक भांजे की हत्या की

गुना में बिहार चुनाव नतीजों पर हुई बहस हिंसा में बदल गई। जदयू समर्थक दो मामाओं ने अपने राजद समर्थक भांजे शंकर मांझी को मारपीट के बाद कीचड़ में मुंह दबाकर हत्या कर दी।

Publish: Nov 18, 2025, 11:03 AM IST

Image Courtesy: AI Generated
Image Courtesy: AI Generated

गुना। बिहार विधानसभा के नतीजों में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए की भारी जीत के बाद देशभर में चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन इसी बहस ने मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक 22 वर्षीय युवक की जान ले ली। बिहार के नतीजों पर शुरू हुई कहासुनी ऐसे बेकाबू टकराव में बदल गई कि दो मामाओं ने अपने ही भांजे को पानी और कीचड़ में मुंह दबाकर मार डाला।

पुलिस के मुताबिक घटना कैंट थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के निर्माणाधीन परिसर का है। यहां बिहार के शिवहर जिले से मजदूरी करने आए शंकर मांझी (22) अपने दो परिचितों राजेश मांझी (25) और तूफानी मांझी (27) के साथ रह रहा था। रिश्ते में दोनों युवक उसके मामा लगते थे। शंकर राजद समर्थक था जबकि दोनों मामा जदयू का समर्थन करते थे।

तीनों ने घटना वाली रात साथ में शराब पी थी। माहौल हल्की बहस से शुरू हुआ लेकिन चुनाव नतीजों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते गए। बातचीत गाली-गलौज और उकसावे तक पहुंच गई। नशे और गुस्से ने हालात को और भी ज्यादा भड़का दिया। विवाद चरम पर पहुंचते ही राजेश और तूफानी ने शंकर पर हमला कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी उसे पास की कीचड़ भरी जगह तक घसीटकर ले गए। वहां पहले उसे बेदम किया और फिर कीचड़ में मुंह दबा दिया।

थाना प्रभारी अनूप भार्गव के अनुसार, आरोपियों ने शंकर का मुंह पानी और कीचड़ में तब तक दबाए रखा जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राजेश और तूफानी को मौके से हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब और नतीजों पर गरम हुई बहस के दौरान वे आपा खो बैठे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को जानकारी दे दी गई है। दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।