इंदौर में 11 वर्षीय बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत, लंच टाइम पर स्कूल में खेलते वक्त गिरी थी
इंदौर में 11 साल की छात्रा की खेलते-खेलते मौत हो गई. छात्रा स्कूल अपनी सहेलियों के साथ स्कूल में खेल रही थी, इसी दौरान उसे अचानक कार्डियक अरेस्ट आ गया।
इंदौर। कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में एक 11 वर्षीय बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।
इंदौर के बेटमा में 11 साल की छात्रा को खेलते समय अचानक कार्डियक अरेस्ट आ गया। उसे पहले बेटमा अस्पताल ले जाया गया, फिर इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया गया।
बेटमा के ईरा एकेडमी स्कूल में बुधवार दोपहर को 6वीं क्लास की छात्रा लक्षिता पटेल अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। उसे थकान महसूस हुई और वह अचानक जमीन पर बैठ गई। कुछ देर बाद गिर पड़ी। स्कूल के टीचर्स को इसकी जानकारी दी गई। स्पोर्ट्स टीचर उसे फौरन बेटमा अस्पताल लेकर पहुंचे।
बेटमा अस्पताल से छात्रा को इंदौर के चोइथराम अस्पताल रेफर किया गया। दोपहर तीन बजे उसे यहां लाया गया जहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि की। अस्पताल में चले 2 घंटे के इलाज के बाद शाम करीब 5 बजे लक्षिता ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमॉर्टम कराया।




