गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार थार, UP के जज की बेटी सहित 5 लोगों की मौत

घायल युवक को पुलिस ने मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक काले रंग की इस थार में कुल 6 लोग सवार थे। जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं।

Publish: Sep 27, 2025, 01:10 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में अलसुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। थार दिल्ली से गुरुग्राम आ रही थी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1 युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को पुलिस ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक काले रंग की इस थार में कुल 6 लोग सवार थे। जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। हादसे में दो युवक और तीन युवतियों की मौत हो गई। एक मृत युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है जो रायबरेली के जज चंद्रमणि मिश्रा की बेटी हैं । घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: साउथ अमेरिका के दौरे पर निकले राहुल गांधी, चार देशों के नेताओं, छात्रों और उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

मृतकों में तीन लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जिनमें प्रतिष्ठा मिश्रा (25) रायबरेली और आदित्य प्रताप सिंह (30) व लवनय (26) आगरा के निवासी हैं। वहीं गौतम (31) मूल रूप से सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले थे, हालांकि वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा में रहते थे। एक अन्य मृतका का नाम सोनी है, हालांकि वह कहां की रहने वाली हैं ये अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, घायल युवक की पहचान कपिल शर्मा (28) के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शनिवार अलसुबह करीब 4:15 बजे गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर हुआ। मौके पर मोजूद राहगीरों ने बताया की गाड़ी दिल्ली की तरफ से स्पीड में आ रही थी, तभी नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट नंबर 9 से नीचे उतरते ही ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया। जिसके बाद थार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। राहगीरों ने ही पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह अंदर फंस गए थे जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।