खंडवा: स्पा सेंटर में बजरंग दल का हंगामा, युवतियों और संचालक के साथ की मारपीट, 11 पर FIR

खंडवा शहर के एक स्पा सेंटर में मारपीट की घटना ने सामने आई है। यहां रात करीब 9 बजे एक युवक मसाज कराने के लिए पहुंचा, लेकिन स्पा सेंटर का क्लोजिंग टाइम हो चुका था। इससे नाराज होकर युवक कुछ देर बाद अपने 8 साथियों को लेकर आया और स्पा सेंटर के अंदर घुसकर बेल्ट और हाथ-मुक्कों से युवतियों और संचालक पर हमला कर दिया।

Updated: Jan 14, 2025, 04:15 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

खंडवा| शहर के एक स्पा सेंटर में मारपीट की घटना ने सामने आई है। यहां रात करीब 9 बजे एक युवक मसाज कराने के लिए पहुंचा, लेकिन स्पा सेंटर का क्लोजिंग टाइम हो चुका था। संचालक मयूर सेन और वहां काम करने वाली युवतियों ने उसे सर्विस देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर युवक कुछ देर बाद अपने 8 साथियों को लेकर वापस आया और स्पा सेंटर के अंदर घुसकर बेल्ट और हाथ-मुक्कों से युवतियों और संचालक पर हमला कर दिया।

घटना के बाद सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों और एलईडी टीवी को भी तोड़ दिया। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर रात साढ़े 12 बजे सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संचालक और पीड़ित युवतियों को थाने बुलाकर शिकायत दर्ज की। युवतियों ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान दो पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाया। युवतियों ने कहा कि मारपीट करने वाले खुद को बजरंग दल से जुड़े होने का दावा कर रहे थे और कुछ पुलिसकर्मी उनके साथ मिले हुए थे।

यह भी पढे़ं: भोपाल के बाद मंदसौर में मिली ड्रग्स फैक्ट्री, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की छापेमारी में बड़ा खुलासा

पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इनमें से 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में अनुराग वर्मा, सुजल जगताप, भोला उर्फ खुशाल वर्मा, गौतम वर्मा, आकाश उर्फ चंदु जगताप, मयंक उर्फ बादल राजपूत और कार्तिक फूलमाली शामिल हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद अन्य आरोपियों की भी पहचान की जाएगी। पुलिस ने सेंटर से डीवीआर जब्त कर ली है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

घटना के बाद बजरंग दल ने इन आरोपों को खारिज किया है। संगठन के विभाग संयोजक आदित्य मेहता ने कहा कि यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है और आरोपी किसी भी तरह से उनके संगठन से जुड़े नहीं हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

मारपीट के दौरान सेंटर में मौजूद युवतियों ने पुलिस पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है, लेकिन घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मी केवल वीडियो बनाते रहे। इस पर पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।