ग्वालियर में 11वीं की छात्रा की बर्बरता से हत्या, पुलिस ने देश के अलग-अलग इलाकों से सात लोगों को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डी श्रीनिवास वर्मा ने गुरुवार रात संवाददाताओं को बताया, "पुलिस ने मामले के सिलसिले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से तीन को महाराष्ट्र से, दो को दिल्ली से और एक-एक को राजस्थान और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।" 

Updated: Jul 14, 2023, 02:50 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर में एक 11वीं छात्रा की गोली मारकर बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में देश अलग राज्यों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

घटना 10 जुलाई की है 11 वीं की छात्रा अपने कोचिंग की क्लास को खत्म करके उसकी सहेली घर को लौट रही थी। तभी बाइक पर सवार होकर कुछ लोग आए और दोनों पर गोलियों की बरसात कर दी। स्कूटी चला रही छात्रा की उसी रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर पीछे बैठी छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। हांलाकि पुलिस ने अभी तक दोनों छात्राओं के नाम सार्वजनिक नहीं किए है। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डी श्रीनिवास वर्मा ने गुरुवार रात संवाददाताओं को बताया, "पुलिस ने मामले के सिलसिले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से तीन को महाराष्ट्र से, दो को दिल्ली से और एक-एक को राजस्थान और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।" 

मामले के मुख्य आरोपी सुमित रावत को महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार किया गया था और जब उसे ग्वालियर लाया जा रहा था, तब उसने पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की। वह पेशाब करने के बहाने गाड़ी से उतर कर भागने की जुर्रत करने लगा गड्ढे में गिर कर घायल हो गया।  मामले में पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।