उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 यात्रियों की मौत और दो घायल
यह हेलिकॉप्टर गंगोत्री जा रहा था। हादसा भागीरथी नदी के पास हुआ है। हेलिकॉप्टर किसी प्राइवेट कंपनी का था, जिसमें सात लोग सवार थे।

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह दुर्घटना सुबह नौ बजे के आसपास गंगनानी के पास हुई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम, एंबुलेंस और रेवेन्यू टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़ें: LoC पर पाकिस्तानी फायरिंग में 10 निर्दोष भारतीयों की मौत, 48 नागरिक घायल, CM उमर ने गृहमंत्री से की बात
यह हेलिकॉप्टर गंगोत्री जा रहा था। हेलिकॉप्टर किसी प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें सात लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उत्तरकाशी के डीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। यात्रियों से भरा यह हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकाला था।
बताया जा रहा है कि गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।