इंदौर में 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, रात में पढ़ाई के दौरान बिगड़ी थी तबियत

बताया जा रहा है कि मृतक छात्र 11वीं क्लास में था और अपने भाई के साथ किराये के रूम में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार देर रात जब तबियत बिगड़ी वह पढ़ाई कर रहा था।

Updated: Apr 12, 2025, 06:53 PM IST

इंदौर। कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में एक 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक छात्र 11वीं क्लास में था और अपने भाई के साथ किराये के रूम में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार देर रात तक वह पढ़ाई कर रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसका भाई और अन्य लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। मगर उसकी जान नहीं बच सकी। 

यह‍ भी पढे़ं: सीधी में BJP सांसद की बहु ने कार से युवक को कुचला, शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

छात्र के मौत की सूचना पाकर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने शनिवार को एमवाय में उसका पीएम करवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक पीयूष पिता कमलेश निवासी चितावद है। उसकी मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 

एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंतोडिया ने बताया कि मृतक पीयूष इंदौर में चितावद क्षेत्र में रहता था और पढ़ाई करता था। शुक्रवार रात को भी पढ़ाई करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है।

पीयूष की मौसेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि पीयूष पढ़ाई में काफी अच्छा था। 10वीं में उसके 98 प्रतिशत बने थे। वह इंदौर में अपने भाई के साथ रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार रात 1 बजे तक पढ़ाई कर रहा था। रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे 20 से 25 मिनट में ही घर से एमवाय अस्पताल लेकर पहुंच गए थे। वह मूल रूप से ग्वालियर-मुरैना की तरफ के रहने वाले है। शनिवार को पीएम के बाद परिजन पीयूष के शव को लेकर निकल गए।