बड़वानी में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक महिला की मौत, 50 से अधिक घायल
बड़वानी जिले के खेतिया-पाटी रोड पर नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस पलट गई। हादसे में धार की 62 वर्षीय सुगन बाई की मौत हो गई। जबकि, 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
 
                                    बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस खेतिया-पाटी रोड के बायगौर घाट पर पलट गई। हादसे में धार जिले की 62 वर्षीय सुगन बाई बद्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, इस हादसे में 54 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें:सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 5 विकेट से दर्ज की जीत
जानकारी के अनुसार, बस नंबर MP46 ZP 7986 में लगभग 55 से 60 श्रद्धालु सवार थे। ये सभी इंदौर से नर्मदा परिक्रमा के लिए ओंकारेश्वर और बड़वानी होते हुए महाराष्ट्र के प्रकाशा जा रहे थे। हादसा सुबह करीब 9 बजे खेतिया और पाटी के बीच बायगौर घाट पर हुआ। बस पलटते ही घायल चीख-पुकार मचाने लग गए। जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खेतिया और पाटी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। परिक्रमावासियों के लिए भोजन बनाने वाले दिशान ने बताया कि जैसे ही बस घाट उतर रही थी वैसे ही चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। बस के नीचे कुछ श्रद्धालु फंस गए जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन मशीनों का इस्तेमाल किया गया। मौके पर बड़वानी कलेक्टर जयोति सिंह और विधायक श्याम बर्डे भी पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की।
यह भी पढ़ें:कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, कार पर पेशाब करने को लेकर हुआ था विवाद
विधायक श्याम बर्डे ने बताया कि बस में करीब 45 से अधिक नर्मदा परिक्रमावासी सवार थे। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें खेतिया और पानसेमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक महिला की मौत की पुष्टि की गई है और एक परिक्रमावासी के फंसे होने की जानकारी भी मिली है। उसे निकालने के लिए प्रशासन ने दो क्रेन बुलाई गई हैं।
कलेक्टर जयोति सिंह ने बताया कि प्रशासन लगातार घटनास्थल पर स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि बस में कुल 55 लोग सवार थे जिनमें से एक महिला की मौत हो गई और बाकी सभी घायल हैं। सभी घायलों का इलाज खेतिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जबकि, गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 24 नवंबर को लेंगे शपथ
घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर बस को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सूची तैयार कर उनके परिवारों को सूचना देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस की सक्रियता से बड़ी संख्या में घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया है।




 
                             
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
                                    
                                 
                                     
                                     
                                     
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								