दूषित पानी की आशंका के बीच इंदौर में टीम इंडिया अलर्ट, शुभमन गिल साथ लाए वॉटर प्यूरीफायर
टीम इंडिया वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलने इंदौर पहुंची। कप्तान शुभमन गिल तीन लाख की खास वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन साथ लाए हैं। हालिया दूषित पानी कांड में 24 मौतों के बीच एहतियात बरती गई।
इंदौर। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेलने के लिए इंदौर पहुंच चुकी है। 18 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ जुड़ी एक खास जानकारी सामने आई है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कप्तान शुभमन गिल इंदौर करीब तीन लाख रुपए की एक अत्याधुनिक वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन साथ लेकर आए हैं। होटल से जुड़े लोगों का कहना है कि यह मशीन न केवल सामान्य पानी बल्कि आरओ और पैक्ड बोतलबंद पानी को भी दोबारा पूरी तरह शुद्ध करने में सक्षम है। कप्तान ने इस मशीन को अपने कमरे में ही रखवाया है। होटल स्टाफ को भी इसकी तकनीक और उपयोग से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें:शहडोल के कठोतिया गांव में दर्दनाक हादसा, कच्चे मकान में आग लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिल ने यह एहतियाती कदम इंदौर में हाल ही में सामने आए दूषित पानी कांड के कारण उठाया है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। गौरतलब है कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 मरीजों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। इनमें से छह मरीज आईसीयू में भर्ती थे जिनमें से एक को वार्ड में शिफ्ट किया गया है। वहीं, तीन मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर पर हैं।
मैच की तैयारियों के साथ-साथ खिलाड़ियों की फिटनेस और डाइट पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। बीसीसीआई ने टीम के साथ स्पेशल शेफ भी भेजे हैं जो हर खिलाड़ी की जरूरत और फिटनेस प्लान के अनुसार भोजन तैयार कर रहे हैं। शुक्रवार को भारतीय टीम ने आराम किया जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने अभ्यास किया। शनिवार को टीम इंडिया अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले महाकाल मंदिर पहुंचे विराट और कुलदीप, भस्म आरती में हुए शामिल
खिलाड़ियों की डाइट भी पूरी तरह नियंत्रित और संतुलित रखी जा रही है। विराट कोहली की डाइट में उबला और स्टीम्ड भोजन शामिल है। उनके नाश्ते में स्प्राउट्स, नींबू के साथ ग्रीन टी रहती है। जबकि, खाने में वह हरी ग्रिल्ड सब्जियां, दाल, रायता और सूप लेते हैं। रोहित शर्मा की डाइट में बादाम, स्प्राउट्स, ओट्स, फल, पनीर, सब्जी, दाल और चावल शामिल रहते हैं। अन्य खिलाड़ी भी चिकन, मछली, अंडे, ब्राउन राइस, दालें और नट्स के साथ नारियल पानी और ग्रीन टी लेकर खुद को हाइड्रेट रखते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है। ऐसे में इंदौर में होने वाला तीसरा मैच सीरीज का फैसला करेगा। यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:शिवपुरी में फैली प्लेन क्रैश की अफवाह, सूचना मिलते ही दौड़ा प्रशासन, मौके पर गिरा मिला बैलून




