रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम फूटा, दो की मौत, चार लापता

सिंगरौली के सासन में रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम फुटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत की खबर है जबकि 4 लापता हैं। इनकी तलाश जारी है।

Publish: Apr 12, 2020, 02:14 AM IST

ash dam singrauli
ash dam singrauli

सिंगरौली से 18 किलोमीटर दूर सासन में रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम शुक्रवार शाम फूट गया। डैम का मलबा आसपास के गांवों में घुस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत की खबर है जबकि 4 लापता लोगों की तलाश जारी है। परिवार की दो महिलाओं को किसी तरह राख के मलबे से बाहर निकाला गया। इसके पहले सिंगरौली में एस्सार कंपनी व एनटीपीसी के ऐश डैम फूटने की घटनाएं हो चुकी है।

यह डैम सिद्धीकला ग्राम पंचायत में आता है और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हुआ। तेज आवाज के साथ डैम फूटा और उसका मलबा तेजी से बहते हुए गांवों में आ गया। लोग जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए जबकि कुछ पहाड़ों की तरफ भागे। शुरुआत में एक परिवार के 5 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी। सिंगरौली के एडीएम बीके पांडेय ने बताया कि हादसे में छह लोगों में से दो डेड बॉडी मिल गई है। चार लापता लोगों को बनारस से बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम खोज रही है।डैम के मलबे के कारण खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई, घरों में मलबे की कई फीट मोटी परत जम गई।

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार तत्काल किसान भाइयों के नुक़सान की भरपाई की व्यवस्था करे। इस पूरे मामले की जाँच हों, इसमें जिसकी भी लापरवाही व दोष सामने आये, उस पर भी कड़ी कार्यवाही हो।