नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची थी भगदड़, इंक्वायरी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

आरपीएफ अधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद यात्रियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी।

Updated: Feb 18, 2025, 01:38 PM IST

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का रहने वाला है। यह घटना कब और कैसे हुई इसे लेकर जांच रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ है।

अंग्रेजी अखबर इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की वजह प्रयागराज जानेवाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलाने की घोषणा थी।।रात करीब 8.45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक घोषणा की गई थी। जो कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल से जुड़ी थी। बताया जा रहा है कि हादसे से जुड़ी ये रिपोर्ट रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने तैयार की है। इस रिपोर्ट को 16 फरवरी को दिल्ली जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लोग

एक्सप्रेस की खबर के अनुसार जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि हादसे वाली रात एनाउंसमेंट की गई थी कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई। जिसमें कहा गया कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी। ये घोषणा होते ही यात्रियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।

जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान प्लेटफॉर्म 14 पर मगध एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी। जबकि प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ भी मौजूद थी। घोषणा होते ही यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 की सीढ़ियां चढ़ने लगे। जिससे फुटओवर ब्रिज 2 और 3 में भारी भीड़ उमड़ गई। इन्हीं सीढ़ियों से मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री भी उतर रहे थे। ऐसे में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और इस बीच ही कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए।

जांच रिपोर्ट के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर 12 से ट्रेन नंबर 12560 शिव गंगा एक्सप्रेस रवाना हुई थी। शिव गंगा एक्सप्रेस रवाना होने के बाद स्टेशन पर अचानक से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। फुटओवर ब्रिज 2 और 3 में इतने लोग थे कि ये पूरी तरह से जाम हो गया। प्लेटफॉर्म 12 से लेकर 16 पर भी भारी संख्या में यात्री मौजूद थे। फुटओवर ब्रिज 2 पर भीड़ बढ़ने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सहायक सुरक्षा आयुक्त ने तुरंत एक्शन विया और स्टेशन निदेशक से अधिक टिकट न बेचने को कहा। साथ ही कर्मचारियों को तुरंत तीनों प्लेटफार्मों और फुटओवर ब्रिज पर पहुंचने को कहा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि पहली नजर में लगता है कि प्रयागराज एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आना था। इस ट्रेन से आरक्षित यात्री के अलावा अन्य यात्री भी यात्रा करना चाहते थे, जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के लिए ऑन-डिमांड एक और ट्रेन की व्यवस्था की। इस ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने की घोषणा की गई थी। प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद यात्रियों ने जैसे ही ये घोषणा सुनी, वे अचानक सीढ़ियों पर चढ़ने लगे। एकदम जाम हो गया और सीढ़ियों पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।