कटनी में दिनदहाड़े बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के कटनी में बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर 5-6 राउंड फायर किए। पुलिस ने प्रिंस जोसेफ और अकरम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Publish: Oct 28, 2025, 07:20 PM IST

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। यह घटना कैमोर थाना क्षेत्र के एसीसी गेस्ट हाउस के पास स्थित बड़ौदा बैंक के समीप हुई। अचानक आए हमलावरों ने करीब पांच से छह राउंड फायरिंग की। इस हमले में रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियां उनके सिर और सीने में लगीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें लहूलुहान हालत में विजयराघवगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:Delhi का नाम बदलकर Dilli करने की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

पुलिस के अनुसार, यह वारदात सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की है। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कैमोर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद इलाके में तुरंत घेराबंदी और गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। चंद ही घंटों के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी प्रिंस जोसेफ और अकरम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच टीम ने घटनास्थल से खाली कारतूस और अन्य सबूत जब्त कर लिए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है और वारदात की पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने नीलेश रजक की हत्या को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:MP: शासकीय अस्पताल में दवाओं पर बारकोड अनिवार्य, स्कैन करते ही दिखेगी कंपनी से लेकर एक्सपायरी तक की डिटेल्स

हालांकि, दबिश के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई। पुलिस जब प्रिंस जोसेफ के घर पहुंची तो उसके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया है। नीलेश रजक बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और लंबे समय से गौ सेवा से जुड़े थे। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस ने कहा है कि वह हर एंगल से जांच कर रही है। कटनी के ग्रामीण इलाकों में इस घटना के बाद दहशत और असुरक्षा का माहौल है।

यह भी पढ़ें:जयपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराई बस, करंट की वजह से लगी आग, तीन की मौत और दस घायल