MP: बड़वानी में किसान का अनोखा प्रदर्शन, सांसद शिविर में शिकायतों की माला पहनकर पहुंचा
किसान ने सांसद को बताया कि पटवारी ने उनकी खेती का गलत सीमांकन किया है। इस कारण पिछले चार साल से पड़ोसी उन्हें परेशान कर रहा है।

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी के अंजड़ नगर में रविवार को आयोजित सांसद समाधान शिविर में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। यहां एक किसान दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते इतना ज्यादा परेशान था कि आवेदनों और फोटो की माला पहनकर सांसद समाधान शिविर में पहुंच गया। इसके बाद यहां प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
दरअसल, बड़वानी में रविवार सुबह 11 बजे से अंजड तहसील कार्यालय में सांसद समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें आंवली का रहने वाला किसान विश्वविजय गिरी गोस्वामी आवेदनों और फोटो की माला पहनकर शिविर में पहुंच गया। यह देखते ही हड़कंप मच गया। किसान ने खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल को समस्या से अवगत कराया।
किसान ने बताया कि पटवारी ने उनकी खेती का गलत सीमांकन किया है। इस कारण पिछले चार साल से पड़ोसी उन्हें परेशान कर रहा है। रूआंसे गले से किसान गोस्वामी ने बताया कि उनकी खेत के सीमांकन की समस्यायों का निराकरण करने के लिए उन्होंने पटवारी से लगाकर कलेक्टर तक को आवेदन दिए। लेकिन आज तक निराकरण ही नहीं हुआ। इससे वह बहुत परेशान हो चुका है।
उन्होंने बताया कि अब इसके अलावा उनके पास कोई हल नहीं है। इसलिए अब तक जितने भी आवेदन और फोटो ग्राफ्स मैंने प्रशासन को दिए हैं सभी की माला पहनकर आ गया हूं, ये सोचकर कि अब तो प्रशासन जागे और मेरी समस्या का समाधान करे।
किसान की समस्या सुनकर सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया है कि उनकी समस्या का समाधान करें। सांसद ने बताया कि इस शिविर का मकसद ही है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाए। किसान ने अपनी परेशानी बताई है। अफसरों से कहा गया है कि इस मामले को देखें और हल निकालें।