इंदौर में 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, ड्रग्स तस्करों से कनेक्शन मामले में बड़ी कार्रवाई

इंदौर में ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार सिपाही के खुलासे के बाद सामने आया पुलिस महकमे का काला सच, 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Updated: Mar 05, 2025, 06:41 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 14 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। यह कार्रवाई शहर में ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क से मिलीभगत सामने आने के बाद की गई है। भविष्य में अन्य पुलिस अधिकारियों पर इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है।

दरअसल, हाल ही में एक पुलिस कांस्टेबल का ड्रग्स माफियाओं से कनेक्शन सामने आया था, जिसमें लगातार कार्रवाई जारी है। जांच के दौरान खुफिया विभाग के एक जवान की संलिप्तता भी उजागर हुई।पूछताछ आरोपी ने अलग-अलग थानों में पदस्थ करीब 14 पुलिसकर्मियों पर ड्रग्स तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार देर रात 14 से अधिक पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया। ड्रग्स नेटवर्क में पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने आने के बाद विभाग की साख पर सवाल उठे थे, जिसके चलते इस सर्जरी को अंजाम दिया गया। जिन पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है, वह काफी सालों से इंदौर क्राइम ब्रांच सहित अलग-अलग स्थान पर पदस्थ रहे हैं।

इन पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि ये ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर इंदौर शहर में नशे का कारोबार करवा रहे हैं। इसके बदले आरोपी पुलिसकर्मी ड्रग्स तस्करों ने मोटी रकम वसूलते हैं। इनकी पुलिस महकमे में काफी पकड़ है, इसी का फायदा उठाकर ये सभी जानकारी निकलते थे और तस्करों तक पहुंचाते थे। इनकी कई शिकायतें भी पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची है।

मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों को थाने व क्राइम ब्रांच से हटाया है। उनके बारे में विभिन्न तरह की शिकायतें मिली थीं। उसी के बाद इस पूरे मामले में कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में कुछ और पुलिसकर्मियों पर इसी तरह की कार्रवाई की जा सकती है।