भाजपा आपात बैठक बुलाकर तय कर ले कि गब्बर कौन है, फ़िल्मी किरदारों पर बयानबाज़ी से कांग्रेस को मिला मुद्दा

शिवराज जी की अदाकारी तो पहले से ही मशहूर है, अब नरेंद्र तोमर जी भी फिल्मी पात्रों पर शोध कर रहे हैं। बेहतर होगा भाजपा एक आपात बैठक बुलाकर यह तय कर ले कि उनके यहां कौन गब्बर है और कौन सांभा: कमलनाथ

Updated: Nov 02, 2023, 10:44 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिल्म शोले के किरदार 'जय-वीरू' को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को 'जय-वीरू' की जोड़ी बताकर एकजुटता की संदेश दे रही है। वहीं, अब नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद को और सीएम चौहान को जय और वीरू बताया है। तोमर के बयान पर कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा आपात बैठक बुलाकर तय कर ले कि गब्बर कौन है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश की जनता चाहती है कि उसके मुद्दों पर चर्चा हो लेकिन भाजपा के नेताओं को फिल्मी बातें सूझ रही हैं। शिवराज जी की अदाकारी तो पहले से ही मशहूर है, अब नरेंद्र तोमर जी भी फिल्मी पात्रों पर शोध कर रहे हैं। बेहतर होगा भाजपा एक आपात बैठक बुलाकर यह तय कर ले कि उनके यहां कौन गब्बर है और कौन सांभा। एक ही बार में सबको फिल्मी नाम दे दिए जाएं ताकि बाकी समय जनता के मुद्दों पर भी भाजपा सोच सके।'

दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापसी का दारोमदार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कंधों पर है। कांग्रेस कैंडिडेट की सूची जारी होने के बाद दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच मनमुटाव की खबरें फैलाई गई। इसे लेकर पत्रकारों ने रणदीप सुरेजवाला से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए उन्हें जय-वीरू की जोड़ी बताया। सुरजेवाला ने कहा कि इस जोड़ी को तोड़ने की गब्बर की कोशिश नाकाम रही और बीजेपी की भी कोशिश सफल नहीं होगी। इसके बाद से जय-वीरू की जोड़ी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चर्चा तेज हो गई।

यह भी पढ़ें: MP में कांग्रेस का महाजनसंपर्क अभियान, कमलनाथ 70 और दिग्विजय सिंह करेंगे 60 रैलियां

इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ‘गब्बर’ बताते हुए चुनाव में हिसाब बराबर करने की बात कह दी। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'शिवराज जी, जय और वीरू ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था। मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से त्रस्त है और अब अत्याचार के अंत का समय आ गया है। बाकी आप समझदार हैं।’

इधर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैंने और शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा मध्य प्रदेश में जय-वीरू की जोड़ी बनकर काम किया है।