मंत्री सिंधिया की ठसक, आईजी वेटिंग में

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Jan 15, 2022, 09:28 PM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

 

 

15 दिन से अटकी जॉइनिंग

गृह विभाग में सचिव रहे डी. श्रीनिवास वर्मा को 31 दिसंबर को प्रमोशन के बाद ग्वालियर रेंज के आईजी बनाया गया है पर उन्होंने अब तक चार्ज नहीं लिया है। चर्चा है कि आईजी वर्मा की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भरोसे में नहीं लिया गया है। 

कांग्रेस विधायक का धरना 

छायन में सीएम से मिलने जा रहे लोगों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। इस पर कांग्रेस विधायक बापूसिंह तंवर उन्हें साथ लेकर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें भी रोक लिया। इसके बाद विधायक धरने पर बैठ गए। 

भरी सर्दी में पसीना पसीना भाजपा

मध्यप्रदेश भाजपा को सर्दी में पसीना आ रहा है।  संगठन के खर्चों के लिए आजीवन सहयोग निधि के बतौर 100 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट रखा है। कोविड की तीसरी लहर के चलते इस मुहिम में व्यवधान पड़ गया है।