सीएम शिवराज के कार्यक्रम में महिलाओं को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, कई महिलाएं चोटिल
महिला विकास विभाग द्वारा भानपुरा से सीतामऊ भेजी जा रही थी महिलाएं, रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त, पलटने से बाल-बाल बची

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर दौरे पर रहेंगे। यहां वह सीतामऊ कृषि मंडी स्थित मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम चौहान के कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए शासकीय खर्चे पर बसों में भरकर महिलाएं लाईं गईं हैं। इसी क्रम में एक बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक सीतामऊ के कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए महिला विकास विभाग द्वारा 100 किलोमीटर दूर भानपुरा से महिलाओं को भरकर एक बस आ रही थी। यह बस बीच रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरअसल, कुंटलखेड़ी के समीप ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस कच्ची सड़क से उतरकर पत्थरों के बीच फंस गई।
शिवराज सिंह चौहान के सीतामऊ कार्यक्रम मे महिला विकास विभाग द्वारा 100 किमी दूर भानपुरा से ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त। कई महिलाए गम्भीर चोटग्रस्त। @digvijaya_28@OfficeOfKNathhttps://t.co/n9SwTFThAG
— Subhash Kumar Sojatia (@subhashsojatia) May 11, 2023
बस में सवार महिलाओं ने कहा कि बस पलटी खाने से बाल-बाल बच गई। हम मौत के मुंह से बाहर निकले हैं। कई महिलाओं को चोटें भी लगी है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें जबरन इस कार्यक्रम में लाया जा रहा है। जनसभा में शामिल होने के लिए वह मजदूरी छोड़ कर आईं हैं। इस घटना के बाद महिलाएं डरी-सहमी हुई हैं। सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त बस और महिलाओं का वीडियो भी वायरल हो रहा है।