सोम डिस्टलरी के 5 ठिकानों पर सेंट्रल एक्साइज की रेड, लाइसेंस में गड़बड़ी कर टैक्स चोरी का है आरोप

सोम डिस्टलरी की रायसेन जिले के सेहतगंज और गोचरा चक में संचालित यूनिट और भोपाल के एमपी नगर स्थित सोम डिस्टलरी के दफ्तर में छापे की कार्रवाई जारी है।

Updated: Sep 11, 2025, 06:48 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की जानी-मानी शराब निर्माता कंपनी सोम डिस्टलरी के 5 ठिकानों पर सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की है। भास्कर की छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस रेड के बाद कंपनी के मालिकों ने 14 करोड़ रुपए सरेंडर कर दिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोम डिस्टलरी की रायसेन जिले के सेहतगंज और गोचरा चक में संचालित यूनिट और भोपाल के एमपी नगर स्थित सोम डिस्टलरी के दफ्तर में छापे की कार्रवाई जारी है। आरोप है कि सोम ग्रुप के संचालकों ने लिकर की बॉटल्स के इम्पोर्ट के लाइसेंस में हेराफेरी कर टैक्स चोरी की है।

बताया जा रहा है कि वे एडवांस अथोराइजेशन में बॉटल्स मंगाते थे। जांच में पाया गया है कि इन्होंने इम्पोर्ट में बॉटल्स का स्टॉक कम दिखाया। साथ ही एक्सपोर्ट एप्लिकेशन भी कम्पलीट नहीं पाए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स चोरी का एसेसमेंट अभी जारी है। टैक्स चोरी का यह आंकड़ा 50 करोड़ के आस-पास पहुंच सकता है। 

सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम बुधवार को छापे की कार्रवाई की थी, जो गुरुवार को भी जारी है। बता दें कि इसके पहले भी सोम ग्रुप विवादों में रहा है। समूह पर आयकर विभाग, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और अन्य एजेंसियों की पहले भी छापेमारी हो चुकी है। सोम ग्रुप पर पिछले साल बाल श्रम के भी आरोप लगे थे।