इन्दौर के द्वारकापुरी में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन लोग घायल, गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में लग गई है। हादसे के वक्त आसपास रहने वाले सभी लोग इकट्ठा हो गए। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। पुलिस ने 4-5 सिलेंडर को जब्त किया है।

इन्दौर। मध्य प्रदेश के इन्दौर स्थित द्वारकापुरी इलाके में घर में रखा सिलेंडर अचानक से फट गया। इस घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि घर में रखा सारा सामान बाहर आ गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घर के साथ-साथ पास की दुकान का बोर्ड भी फट गया है।
घटना 60 फीट रोड की बताई जा रही है। दरअसल यहां स्थानीय निवासी विनोद मखीजा का दो मंजिला घर है। इसी में परिवार भी रहता है। घर के पास में ही किराए से बंटी कसेरा की बर्तन दुकान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका गैस रिफिलिंग के समय हुआ। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई। परिजन के अलावा हादसे की चपेट में एक पड़ोसी सहित बंटी के परिजन भी आए हैं।
यह भी पढ़ें: युद्ध 2 महीने चले या 5 साल तक, सेना को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए, महू में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
स्थानीय पुलिस मामले की जांच में लग गई है। हादसे के वक्त आसपास रहने वाले सभी लोग इकट्ठा हो गए। वहीं एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि 60 फीट रोड पर श्रीनाथ स्टील सेंटर के यहां एलपीजी सिलेंडर फटने की सूचना आई थी। मौके के वक्त तीन लोग मौजूद थे। जो जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है, वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। पुलिस ने 4-5 सिलेंडर को जब्त किया है।