CM शिवराज के कार्यक्रम में करतब दिखाने वाले युवक की मौत, पेट्रोल पीकर मुंह से निकाल रहा था आग
बीजेपी नेता माणिक चौरसिया ने कर्तब दिखाने वाले युवक को कानपुर से बुलाया था नौगांव, अधिक आग लगने व अधिक पेट्रोल पीने से हुई युवक की मौत।

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में करतब दिखाने आए युवक की मौत हो गई। युवक पेट्रोल पीकर मुंह से आग निकाल रहा था। अधिक पेट्रोल पीने से युवक की मौत हो गई।
दरअसल, सीएम शिवराज शनिवार को छतरपुर जिले के नौगांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में करतब दिखाने के लिए भाजपा नेता माणिक चौरसिया ने कानपुर से एक युवक को बुलाया था। युवक पेट्रोल पीकर अपने मुंह से आग निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक अधिक आग लग गई और युवक लहूलुहान हो गया।
बड़ी खबर
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) August 6, 2023
CM से जुड़े कार्यक्रम में करतब दिखाने वाले की मौत, पेट्रोल पीकर निकाल रहा था मुंह से आग, ज्यादा पेट्रोल पीने से हुई मौत, बीजेपी नेता माणिक चैरसिया पर लाने का आरोप*
छतरपुर/कल CM के कार्यक्रम में करतब दिखाने आये युवक की मौत। बीजेपी नेता माणिक चौरसिया ने कानपुर से बुलाये… pic.twitter.com/kGSPINzXYh
युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि अधिक पेट्रोल पीने से युवक की मौत हुई है। आरोप है कि पुलिस इस मामले को रफा दफा करने में जुटी है।