रमजान में बढ़ी फलों की डिमांड, उत्तर प्रदेश से एंबुलेंस में भरकर मध्य प्रदेश भेजे जा रहे खरबूजे

MP के गुना में उत्तर प्रदेश सरकार की एंबुलेंस जब सायरन बजाते हुए पहुंची तो लोग समझे कि कोई मरीज जा रहा है। लेकिन एंबुलेंस किसी अस्पताल में पहुंचे की बजाए फल और सब्जियों की मंडी में पहुंची।

Updated: Mar 27, 2025, 05:11 PM IST

गुना। रमजान के कारण देशभर में फलों की बिक्री कई गुना ज्यादा हो गई है। फलों की भारी डिमांड के बीच व्यापारी भी सप्लाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आलम ये है कि खरबूजों की सप्लाई अब एंबुलेंस से होने लगी है। सरकारी एम्बुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को ले जाने की बजाय फलों की ढोने के लिए किया जा रहा है।

गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के गुना शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया। यहां उत्तर प्रदेश सरकार की एक नई एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पहुंची तो लोग समझे कि कोई मरीज जा रहा है। लेकिन एंबुलेंस किसी अस्पताल में पहुंचे की बजाए फल और सब्जियों की मंडी में पहुंची।

यह भी पढ़ें: खिलचीपुर मंडी में तौल कांटे से वजन में हेराफेरी का आरोप, किसानों ने मंडी परिसर में किया हंगामा

नानाखेड़ी रोड स्थित आढ़त मंडी के सामने एंबुलेंस को देख एक बार को व्यापारी भी हैरान हो गए। हालांकि, बाद में सभी अपने काम में लग गए। एंबुलेंस को पीले तिरपाल से ढंक दिया गया। इसके बाद ड्राइवर ने गेट खोलकर खरबूजे अनलोड करना शुरू कर दिया। मौके पर व्यापारियों और फुटकर विक्रेताओं की भीड़ जुट गई और बोली लगाकर खरबूजे बेचे गए।

कुछ स्थानीय लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस में फल सप्लाई होते देख इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देखते ही ड्राइवर जल्दी-जल्दी सामान अनलोड कर गाड़ी लेकर फरार हो गया। व्यापारी भी मौके से गायब हो गए। मामले की जानकारी प्रशासन तक पहुंची, लेकिन जब तक अधिकारी वहां पहुंचे, तब तक एम्बुलेंस जा चुकी थी। 

एम्बुलेंस पर मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट उत्तरप्रदेश सरकार लिखा था। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो भी लगा था। हालांकि, एम्बुलेंस काफी नई थी, इसलिए इस पर नंबर नहीं लिखा था। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि गाड़ी नई होने के कारण इस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी या फिर ये भी सप्लाई चेन की रणनीति का ही हिस्सा है।