क्‍या हिमाचल की तर्ज़ पर MP में भी होगा इस्तीफा : दिग्विजय सिंह

Bindal Quits after corruption charges: हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ने नैतिकता का हवाला देकर दिया पद से इस्तीफा

Publish: May 29, 2020, 12:32 AM IST

Photo courtesy : free press
Photo courtesy : free press

पीपीई किट घोटाला मामले में हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को आड़े हाथों लिया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या वीडी शर्मा में हिम्मत है कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनके परिजनों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के ऊपर इस्तीफा दे सकें।

बुधवार को हिमाचल के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पीपीई घोटाला के आरोप लगने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंपा था। उन्‍होंने यह इस्‍तीफा बीते दिनों एक ऑडियो वायरल होने के बाद दिया। वायरल ऑडियो में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता कथित तौर राज्य में खरीदे जा रहे पीपीई किट को लेकर डील कर रहे थे। बाद में गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले के सामने आने के बाद विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे। मामला बढ़ता देख प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंप दिया था।

मामले पर बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया की पीपीई घोटाले पर हिमाचल के बीजेपी अध्यक्ष का इस्तीफ़ा..! जाहिलों को महामारी से भी मुनाफ़ा चाहिये..! “बेशर्म”। इस ट्वीट को रिट्वीट कर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा, क्या यह साहस वीडी शर्मा जी शिवराज और उनके परिवारजनों के भ्रष्टाचार पर दिखायेंगे? देखते हैं।'