MP By Election 2020: इमरती देवी को 'आइटम' वाले बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस

डबरा उपचुनाव 2020: इमरती देवी ने कमलनाथ की मां और बहन को बंगाल की आइटम कहा था, चुनाव आयोग ने नोटिस देकर 48 घंटे में जवाब मांगा है

Updated: Oct 28, 2020, 07:53 PM IST

Photo Courtesy: Nai Dunia
Photo Courtesy: Nai Dunia

चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार और शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी को उनके आइटम वाले बयान पर नोटिस जारी किया है। आयोग ने इमरती देवी को 48 घंटे में नोटिस का जवाब देने को कहा है। इमरती देवी को यह नोटिस उस बयान पर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मां-बहन को बंगाल की आइटम कहा था।

चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की थी शिकायत

कांग्रेस ने इमरती देवी के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा था कि कमलनाथ के परिजनों के बारे में इमरती का बयान आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है। 

इमरती देवी ने कहा क्या था

इमरती देवी के जिस भाषण को लेकर इतना विवाद हुआ उसमें उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश में सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए आए हैं। उन्हें बोलने की सभ्यता नहीं है, तो उस व्यक्ति को क्या कहा जाए? वो मुख्यमंत्री पद से हट गया, तो पागल हो गया। अब पागल बनकर पूरे प्रदेश में घूम रहा है, तो उसका हम क्या कर सकते हैं। वह कुछ भी कह सकता है। मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है। उसकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी तो हमें ये पता थोड़ी है।

इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इमरती देवी को 'आइटम' कहते हुए एक विवादित बयान दिया ​था, जिस पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ से जवाब मांगा था। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बयान पर उठे विवाद पर सफाई देते हुए कहा था कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें आगे इसका ध्यान रखने की हिदायत दी थी।