चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित, यशस्वी जायसवाल को पहली बार मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में चार ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं, जो गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं टीम में वर्ल्ड कप 2023 में खेल चुके 11 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह ऐलान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने किया। टूर्नामेंट के लिए पहली बार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है।
19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। इसके बाद 23 फरवरी को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल (उपकप्तान)
- विराट कोहली
- श्रेयश अय्यर
- केएल राहुल
- हार्दिक पांड्या
- अक्षर पटेल
- वॉशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद शमी
- अर्शदीप सिंह
- यशस्वी जायसवाल
- ऋषभ पंत
- रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम में चार ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं, जो गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं टीम में वर्ल्ड कप 2023 में खेल चुके 11 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज इस बार स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए। उनकी जगह ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल को लाया गया है।
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के फाइनल के लिए दुबई और लाहौर दोनों शहरों को विकल्प के रूप में रखा गया है। अगर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो यह मुकाबला दुबई में होगा।
पिछले 12 वर्षों में भारतीय टीम ने एक बार यह खिताब जीता है। 2013 में इंग्लैंड को हराकर भारत चैंपियन बना था। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के चयन को लेकर कहा कि यह संयोजन अनुभव और युवा प्रतिभा का सही मिश्रण है। फिटनेस को लेकर भी खिलाड़ियों पर खास ध्यान दिया गया है, ताकि वे टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रह सकें।