शिवपुरी में पलटी इंदौर अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार, सात लोग घायल

शिवपुरी जिले के बदरवास में रविवार सुबह अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार गाय को बचाने के दौरान पलट गई। हादसे में परिवार सहित सात लोग घायल हुए, जिनमें 8 वर्षीय वेद को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का गुना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Updated: Aug 10, 2025, 02:42 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

शिवपुरी| जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश सिंह वैश्य और उनके परिवार के सात लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रिंकेश सिंह राखी के त्योहार पर अपने पैतृक गांव बदरवास आए थे और रविवार सुबह परिवार के साथ खोखर गांव में आयोजित कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। उनकी कार में पत्नी प्राची वैश्य, पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां, भाई दीपक, सारिका, 13 वर्षीय फेरी और 8 वर्षीय बेटा वेद भी सवार थे।

अटलपुर के पास नेशनल हाईवे 46 पर अचानक कार के सामने एक गाय आ गई। टक्कर से बचने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे की वजह से वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की मदद से घायलों को गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।

गुना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. व्ही एस रघुवंशी ने बताया कि 8 वर्षीय वेद की हालत गंभीर होने के कारण उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी पांच घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी मदद पहुंचाई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। यह घटना एक बार फिर नेशनल हाईवे पर अचानक सामने आ जाने वाले पशुओं से होने वाले खतरों की ओर ध्यान खींचती है।