GIS 2025: भोपाल में आज से दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट, अदाणी-बिड़ला पहुंचे, एंट्री पॉइंट्स पर दो KM लंबा जाम
भोपाल के डिपो चौराहे के साथ जवाहर चौक से लेकर शामला हिल्स तक 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। भदभदा चौराहे पर भी गाड़ियां फंसी हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने जा रहा है। इस समिट के लिए देसी-विदेशी डेलीगेट्स लगातार भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंच रहे हैं। भोपाल के डिपो चौराहे के साथ जवाहर चौक से लेकर शामला हिल्स तक 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। भदभदा चौराहे पर भी गाड़ियां फंसी हैं। मानव संग्रहालय की अंदरूनी सड़कों पर भी गाड़ियां रेंग रही हैं।
निवेश को आकर्षित करने के लिए आयोजित समिट में अदाणी और बिरला समेत देश के 300 बड़े उद्योगपति समिट में हिस्सा लेने लिए भोपाल पहुंचे। दो दिवसीय (24-25 फरवरी) समिट का सुबह 10.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी समिट में आए देश-विदेश के उद्योगपतियों के अलावा 15 देशों के डेलिगेट्स के बीच बैठकर उनकी बातें सुनेंगे और एमपी में निवेश के लिए उन्हें संबोधित भी करेंगे।
पीएम मध्य प्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च करेंगे। पीएम के संबोधन से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता पर तैयार एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी निवेशकों को दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी समिट में करीब सवा घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान समिट स्थल पर बनाए गए पीएम लाउंज में उनकी कुछ उद्योगपतियों के साथ वन टू वन चर्चा भी हो सकती है।
Global Investors Summit 2025 में आए सभी अतिथियों का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया है. सीएम X पर लिखते हैं कि हृदय में प्रीत लिये हृदय प्रदेश 'Global Investors Summit 2025' में पधारने वाले सभी अतिथियों का अपनी वसुंधरा पर स्वागत करता है। वहीं, एक अन्य पोस्ट पर कहा है कि MP तैयार है विकास की नई गाथा लिखने के लिए। समिट के उद्घाटन से पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से कहा कि आज का दिन भोपाल और एमपी के लिए खास है। हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद आज हमारे बीच मौजूद हैं।
समिट में आर्मी व्हीकल भी प्रदर्शित किए गए हैं। व्हीकल फैक्ट्री, जबलपुर के जनरल मैनेजर कमलेश कुमार ने आर्मी के लिए बनाए गए AMV के बारे में बताया- ये मेड इन मध्यप्रदेश है। पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। ये 15 टन टीएनटी से भी सुरक्षा करता है। समिट में जर्मनी से भी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। समिट में 5 अंतरराष्ट्रीय सत्र भी होंगे, जिनमें ग्लोबल साउथ कंट्रीज का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र के साथ प्रमुख भागीदार देशों के विशेष सत्र शामिल हैं।