मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं।प्रदेश के कई जिलों में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। विदिशा में बच्ची तेज बहाव में बह गई, जिसे लोगों ने बचाया। गुना, मुरैना और दमोह में डैम ओवरफ्लो और दीवारें गिरने की घटनाएं सामने आईं। भोपाल, नर्मदापुरम समेत 34 जिलों में अलर्ट जारी है। कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

Publish: Jul 29, 2025, 07:03 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार कर रही थी, तभी कॉलोनी में अचानक पानी का तेज बहाव आया और वह बह गई। बच्ची को बचाने के प्रयास में उसका भाई भी बहने लगा। बच्ची एक लोडिंग वाहन के नीचे से बहती हुई चौराहे तक पहुंच गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते उसे बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

गुना जिले के बमोरी के कलोरा में डैम की वेस्ट बीयर टूट गई है, जिससे ओवरफ्लो के कारण आसपास के गांवों में पानी भरने की आशंका जताई जा रही है। उकावद गांव में नाले के उफान पर आने से पानी घरों तक पहुंच गया है। मुरैना जिले में भीषण बारिश के चलते शासकीय बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल और संकुल केंद्र रामपुर कला की दीवार ढह गई, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

दमोह में ब्यारमा नदी अचानक उफान पर आ गई, जिससे गोपालपुर गांव में एक दंपती फंस गया। SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस तरह की बाढ़ पहले कभी नहीं देखी।

इटारसी में तवा डैम के नौ गेट सात फीट तक खोले गए हैं और करीब एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डैम का जलस्तर फिलहाल 1159.80 फीट दर्ज किया गया है। बैतूल के सारणी क्षेत्र में सतपुड़ा डैम के पांच गेट 2.2 फीट तक खोले गए हैं। पिछले 24 घंटों में डैम के कैचमेंट एरिया में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई। विदिशा के शमशाबाद तहसील के नहरयाई गांव में कच्चा मकान ढहने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुल्लो बाई की मौत हो गई।

भोपाल में कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है, जिससे बड़ा तालाब का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर कलियासोत डैम के गेट खोलने की टेस्टिंग की गई। बारिश के कारण स्कूलों में हाफ डे घोषित कर दिया गया, वहीं नर्मदापुरम में सुबह 8:30 बजे स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया, लेकिन तब तक कई बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे।

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और सीहोर में 4.5 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।