इन्दौर में खाद्य विभाग का छापा, 480 किग्रा मिल्क केक जब्त किया

इन्दौर में खाद्य विभाग ने नकली मिठाईयों की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। देवास से इन्दौर कार से बिकने आए 480 किलोग्राम मिल्क केक और 40 किलो मावा को जब्त किया है। बता दें इन्हें दूसरे जिलों से सस्ते दामों में शहर लाकर बेचा जा रहा था। जिसे देखकर अधिकारियों का शक बढ़ गया है।

Publish: Aug 07, 2025, 02:48 PM IST

Photo Courtesy: ABP News
Photo Courtesy: ABP News

इन्दौर। रक्षाबंधन के लिए शहरों में बाजार सजकर तैयार है। जहां विभिन्न प्रकार की राखी से लेकर मिठाईयों की दुकानें भी सजाई जा रही है। ऐसे में ज्यादा खरीददारी होने के चलते कई बार मिठाईयां जल्दी खत्म हो जाती है। वहीं कुछ दुकानदार जल्दी मिठाई बेचने के चक्कर में मिलावटी मिठाई बेचना शुरू कर देते हैं। इन्दौर में खाद्य  विभाग ने नकली मिठाईयों की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। 

देवास से इन्दौर कार से बिकने आए 480 किलोग्राम मिल्क केक और 40 किलो मावा को जब्त किया है। बता दें इन्हें दूसरे जिलों से सस्ते दामों में शहर लाकर बेचा जा रहा था। जिसे देखकर अधिकारियों का शक बढ़ गया है। उन्हें आशंका है कि इसे बड़ी मात्रा में बेचा जा रहा है। वहीं अफसर ने जब इसका बिल देखा तो होश उड़ गए। दरअसल इन्दौर में 500 किलोग्राम में बिकने वाला मिल्क केक इन्दौर के मिठाई व्यापारी को 280 रूपए में बेचा गया। 

यह भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट, 1 की मौत और कई घायल

पुलिस की पूछताछ में वाहन चालक भारत सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि माल निलेश पाटीदार (नवीन मिल्क प्रोडक्ट्स) देवास का है। जिसे मां उमिया डेरी में देना था। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 56 हजार है। 

खाद्य विभाग ने कुल 23 अलग-अलग प्रतिष्ठानों के सैंपल लिए है। जिसे जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा गया है। साथ ही विभाग ने कालानी नगर स्थित मौसा देवी भंडार से जलेबी, गुपचुप एवं रिफाइंड सोयाबीन के तीन सैंपल लिए है। वहीं कनाड़िया रोड स्थित शर्मा स्वीट्स एवं नमकीन से मावा और पेड़ा के सैंपल लिए गए है। आनंदा रेस्टोरेंट से मिल्क केक, ड्रायफ्रूट एवं गुपचुप के सैंपल लिए है।