इंदौर में बायपास पर भीषण सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आकर दो की मौत, कई लोग घायल
इंदौर के कनाडिया बायपास पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार डंपर पलटने से भीषण हादसा हो गया। एक कार डंपर के नीचे दब गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंदौर| शहर में शुक्रवार देर शाम कनाडिया ब्रिज के पास बायपास पर एक तेज रफ्तार डंपर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर एक कार पूरी तरह दब गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे में एक शव को कार काटकर बाहर निकाला गया, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत था और उसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं कार में सवार महू निवासी 21 वर्षीय आस्था और उसकी मां 55 वर्षीय शीतल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां शीतल ने दम तोड़ दिया, जबकि आस्था की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: विदिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 4 की मौत, 12 घायल
इस भीषण हादसे में एक युवक संस्कार का हाथ कट गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर की टक्कर एक बाइक सवार को भी लगी, जिससे वह भी घायल हो गया।
दुर्घटना के कारण बायपास पर लंबा जाम लग गया और करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट डायवर्ट कर यातायात को नियंत्रित किया और जेसीबी की मदद से पलटे डंपर को सड़क से हटाया।