विदिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 4 की मौत, 12 घायल
विदिशा के सिरोंज में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। हादसा मदागन घाटी में हुआ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

विदिशा| जिले के सिरोंज क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बारातियों से भरी पिकअप वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे मदागन घाटी में हुआ। पिकअप वाहन में कुल 16 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। सभी लोग पत्थर के सिलबट्टे बनाने का कार्य करते हैं और इंदौर के आउलीखेड़ा गांव की बारात से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल लटेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूल्हा और दुल्हन दूसरी गाड़ी में सवार थे और सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: गुना में शादी से लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, तीन घायल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹2-2 लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर अंशुल गुप्ता और एसपी रोहित काशवानी भी रात में ही लटेरी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली।
हादसे में जिन चार लोगों की जान गई, उनमें मानपुरा रतलाम निवासी नारायण (20), कारोदिया रतलाम निवासी गोकुल (18), बरोड खण्डवा निवासी बसंती बाई (32) और सिवनी बनापुरा निवासी हजारी (40) शामिल हैं। वहीं घायल होने वालों में शांतिबाई, जितेन्द्र, हेमराज, रागिनी, लक्ष्मी, अजय, नंदू, द्वारिकाबाई, छोटू, किशोर, तोफान, दीपक और रीना सहित 13 लोग शामिल हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।