जबलपुर में पुलिस ने पकड़ी नकली डीएपी खाद की बड़ी खेप, गाड़ी जब्त कर जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर की नुनसर पुलिस ने सागर से लाई जा रही एक गाड़ी से 70 बोरी संदिग्ध डीएपी खाद जब्त की है। खाद के कागजात नहीं मिलने पर चालक को हिरासत में लिया गया है। आशंका है कि खाद नकली है।

Publish: Apr 24, 2025, 07:01 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

जबलपुर| जिले के नुनसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध रूप से लाई जा रही डीएपी खाद की भारी खेप जब्त की है। यह खाद सागर से जबलपुर लाई जा रही थी और आशंका है कि यह नकली है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की गाड़ी सागर से दमोह होते हुए जबलपुर की ओर आ रही है, जिसमें नकली डीएपी खाद भरी हुई है। सूचना के आधार पर नुनसर चौकी प्रभारी विपिन सिंह ने बैरिकेडिंग करवाई और दोपहर करीब दो बजे MP 38 ZD 8508 नंबर की गाड़ी को रोक लिया गया।

गाड़ी को राजा सेन नाम का युवक चला रहा था, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। तलाशी लेने पर वाहन में करीब 70 बोरी डीएपी खाद बरामद हुई। पूछताछ में चालक खाद से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और वाहन को चौकी लाकर खड़ा कर दिया गया। मामले की जानकारी कृषि और खाद्य विभाग को भी दे दी गई।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वाहन मालिक से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि कागजात जल्दबाजी में छूट गए हैं और उन्हें सागर से जबलपुर मंगवाया जा रहा है। उधर, भारतीय किसान संघ ने पुलिस को बताया कि नकली डीएपी खाद का यह नेटवर्क सागर से जबलपुर में कई दिनों से सक्रिय है और आज की कार्रवाई भी संघ द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हुई है।