मेरी मां और मुझे दोनों को नजरबंद कर दिया गया है, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा का बड़ा दावा

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने दावा किया है कि उन्हें और उनकी मां को नजरबंद कर दिया गया है।

Updated: Feb 08, 2025, 03:30 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने दावा किया है कि उन्हें और उनकी मां को नजरबंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने उनके दरवाजों पर ताले लगा दिए हैं। इल्तिजा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर घर के बंद दरवाजों पर लगे तालों की फोटो भी शेयर की है।

इल्तिजा ने हाउस अरेस्ट का दावा करते हुए लिखा, 'चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला। अब पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना देना भी अपराध माना जा रहा है। मेरी मां और मुझे दोनों को नजरबंद कर दिया है। हमारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि वे सोपोर जाने वाली थीं, जहां वसीम मीर की सेना ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मैं आज माखन दीन के परिवार से मिलने कठुआ जाने वाली थी। मुझे बाहर निकलने की भी परमिशन नहीं दी जा रही है।'

दरअसल, महबूबा (PDP चीफ) सोपोर में वसीम मीर के परिवार से मिलने जाने वाली थीं। आरोप है कि सेना ने वसीम मीर की हत्या की है। वहीं, इल्तिजा माखन दीन के परिवार से मिलने के लिए कठुआ जाने वाली थीं।

महबूबा मुफ्ती ने एक पोस्ट में लिखा था कि पेरोडी के रहने वाले 25 साल के माखन दीन को बिलावर के एसएचओ ने ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) होने के झूठे आरोप में हिरासत में लिया। उसे बुरी तरह पीटा, यातना दी। जबरन कबूलनामा करवाया, जिससे उसकी मौत हो गई। इलाका सील है। इंटरनेट बंद है। इससे लोगों में दहशत है।

वहीं, इल्तिजा ने भी एक बयान में कहा था कि कुलगाम, बडगाम, गांदरबल में छोटे लड़कों को उठाया जा रहा है। मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि क्या वे सभी आतंकवादी हैं। सभी को शक की नजर से क्यों देख रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि एक भी मंत्री ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। क्या आपके मुंह में दही जमा है?