बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का निधन, अजय देवगन, सुनील शेट्टी समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
मुकुल देव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें खास पहचान मिली।

बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अस्पताल और परिवार की तरफ से उनके निधन की वजह नहीं बताई गई है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी सक्रिय थे।
मुकुल देव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें खास पहचान मिली। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘R… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
मुकुल देव एक्टर राहुल देव के छोटे भाई थे। राहुल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बीती रात, नई दिल्ली में उनके भाई मुकुल देव ने अंतिम सांस ली। मुकुल की एक बेटी है, जिसका नाम सिया देव है। मुकुल देव का अंतिम संस्कार 24 मई, शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में किया जाएगा।
उनके निधन से बॉलीवुड सदमे में है। अभिनेता अजय देवगन के निधन पर दुख जताते हुए अपनी इंंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुकुल यह बहुत जल्दी और अचानक है। तुम मुश्किल वक्त को भी अपने तरीके से आसान बना देते थे। ओम शांति।’
वहीं, अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं पूरी तरह सदमे में हूं और दुखी हूं। मुकुल बहुत जल्दी चले गए। इस कठिन समय में ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे।' मुकुल देव की पहली को-स्टार रहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मुकुल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर उन्हें याद किया। उन्होंने लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।