देवास में 11 साल के बेटे ने की पिता की हत्या, घरेलू हिंसा से था परेशान
देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय नाबालिग ने शराब के नशे में रोजाना मां और भाइयों से मारपीट करने वाले पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 11 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वजह बनी पिता की शराब की लत और नशे में रोजाना पत्नी व बच्चों के साथ की जाने वाली मारपीट। बीते आठ दिनों में देवास जिले में शराबी पिता की हत्या का यह दूसरा मामला है।
यह घटना उदयनगर थाना अंतर्गत बारियापुरा गांव की है। यहां 45 वर्षीय महेश पुत्र रूपसिंह अखाड़े की उसके ही नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी से चेहरे और गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। हमले में महेश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, महेश अखाड़े शराब पीने का आदी था और नशे की हालत में अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करता था। रोजाना हो रही पिटाई और घर के हालात से परेशान 11 वर्षीय बेटे के मन में गुस्सा और डर भरता गया। इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया और नशे में धुत पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद पूरे घर में खून फैल गया।
शुरुआत में पुलिस ने घर में महेश की लहूलुहान लाश मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ की जिसके बाद सच्चाई सामने आई।
गहन पूछताछ के दौरान 11 वर्षीय बड़े बेटे ने अपने पिता की हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर देवास बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
मामले पर जानकारी देते हुए ग्रामीण एडिशनल एसपी एच.एस. बाथम ने बताया कि नाबालिग ने स्वीकार किया है कि उसके पिता शराब के नशे में मां और भाइयों के साथ मारपीट करते थे। इसी से परेशान होकर उसने कुल्हाड़ी से चेहरे और गर्दन पर हमला कर पिता की हत्या कर दी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी देवास जिले के बागली थाना क्षेत्र के ग्राम धावडिया में इसी तरह का मामला सामने आया था जहां नशे में धुत पिता की उसके बेटे ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। उस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने घरेलू हिंसा और शराब की लत के खतरनाक परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।




