मुस्लिम IAS अधिकारी को BJP MLC ने कहा पाकिस्तानी, कर्नाटक सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
कर्नाटक में बीजेपी नेता एन रवि कुमार के डिप्टी कमिश्नर फौजिया तरन्नुम को पाकिस्तानी बताने पर बवाल मच गया है। सीएम सिद्धारमैया ने बयान की कड़ी निंदा की और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के बीजेपी नेता और MLC एन रवि कुमार ने कलबुर्गी की डिप्टी कमिश्नर और IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम को पाकिस्तानी बताया था, जिसके बाद से ही सूबे की सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेता के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। इन सब के बीच कर्नाटक पुलिस ने भी MLC एन रवि कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है। अब सूबे के सीएम सिद्धारमैया ने इस बयान की निंदा की है और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा नेता का यह बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि समाज में नफरत और दुश्मनी फैलाने की कोशिश भी है। सिद्धारमैया ने भरोसा दिलाया कि सरकार ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं करेगी और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री का यह बयान विधान परिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक एन रवि कुमार के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के जवाब में आया है। उनकी टिप्पणियों के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है।
दरअसल, बीजेपी के 'कलबुर्गी चलो' अभियान के तहत आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए एन रवि कुमार ने जिला कलेक्टर की स्वतंत्रता पर सवाल उठाया था और अपमानजनक संदर्भ देते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान से आई हो सकती हैं। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के प्रभाव में काम कर रहा है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि कलबुर्गी डीसी कार्यालय ने भी अपनी स्वतंत्रता खो दी है। डीसी मैडम भी उनकी (कांग्रेस) बातों को सुन रही हैं। मुझे नहीं पता कि डीसी पाकिस्तान से आए हैं या यहां के आईएएस अधिकारी हैं।
बीजेपी नेता एन. रविकुमार की डिप्टी कमिश्नर फौजिया तरन्नुम पर की गई ‘पाकिस्तानी’ टिप्पणी के बाद मामला और तूल पकड़ लिया है। कई संगठनों और सामाजिक समूहों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है और रविकुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कर्नाटक आईएएस अधिकारियों की एसोसिएशन ने भी इस बयान की निंदा की है। संघ ने बयान जारी कर कहा है कि इस तरह की टिप्पणी न केवल आईएएस अधिकारियों को बदनाम करती है, बल्कि मानसिक पीड़ा भी पहुंचाती है और यह ड्यूटी के दौरान उत्पीड़न के समान है।