राजगढ़ में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को जलाया, घर से भागने के दौरान आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे बिस्तर पर ही जला दिया। हत्या के बाद आरोपी प्रेमसिंह दौड़ते हुए घर से बाहर निकला, जहां पास में अलाव ताप रहे दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

राजगढ़| जिले के ब्यावरा में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे बिस्तर पर ही जला दिया। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। हत्या के बाद आरोपी प्रेमसिंह दौड़ते हुए घर से बाहर निकला, जहां पास में अलाव ताप रहे दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पूछताछ के बाद जब पुलिस ने घर में जाकर देखा, तो वहां जला हुआ शव पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मृतका मनीषा लववंशी डेढ़ महीने से अपने भाई दिलीप के मकान में रह रही थी। मनीषा की शादी 12 साल पहले प्रेमसिंह लववंशी से हुई थी, जो गुना में पेट्रोल पंप पर काम करता था। घटना के वक्त घर में मनीषा के पति, उनके दो बेटे आयुष और पीयूष, और बुआजी का पोता राज मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: खंडवा में गणतंत्र दिवस के भोजन से 40 से ज्यादा बच्चे बीमार, अस्पताल में कम पड़े बेड, जमीन पर हुआ इलाज
सुबह पड़ोसी के फोन से मनीषा के भाई को सूचना मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। मनीषा का शव इतना बुरी तरह जल चुका था कि मांस के साथ हड्डियां भी नजर आ रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच जारी है।