BJP नेता की गाड़ी से हो रही थी नशीली कफ सिरप की तस्करी, पकड़े जाने पर हटाया गया पार्टी का झंडा

नेशनल हाईवे में देर रात पुलिस ने नशीली कफ सिरप के सौदागरों को पीछा कर भारी मात्रा में कोरेक्स पकड़ी है।

Updated: Sep 16, 2024, 05:33 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश में ड्रग्स और शराब तस्करी की खबरें आम हैं। राज्य में अब नशीली कफ सिरप की तस्करी भी होने लगी है। रीवा में नेशनल हाईवे में देर रात पुलिस ने नशीली कफ सिरप के सौदागरों को पीछा कर भारी मात्रा में कोरेक्स पकड़ी है। हैरानी की बात ये है कि कफ सिरप की तस्करी भाजपा के किसी नेता की वाहन से हो रही थी। जिससे प्रतीत होता है कि इन तस्करों को सत्ता का भी संरक्षण प्राप्त है।

जानकारी के मुताबिक मैहर जिले की अमरपाटन थाना पुलिस ने कटनी-बेला नेशनल हाइवे पर इनोवा कार का पीछा कर 3 लाख 2 हजार रुपए से भी अधिक अनुमानित मूल्य की 1680 शीशी नशीली कफ सिरप आनरेक्स पकड़ी है। कार में नशे की खेप लेकर जा रहे दो लोगों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका साथी और कार ड्राइवर भाग निकला।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए इनोवा कार से नशीले कफ सिरप की खेप रीवा की तरफ ले जाए जाने की सूचना मिली थी। अमरपाटन पुलिस नेशनल हाईवे पर पहुंची तो तेज रफ्तार से मैहर से रीवा की तरफ जाती इनोवा कार दिखाई पड़ी। पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया तो ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और गाड़ी को कठहा की तरफ ले जाने लगा। इसी बीच गाड़ी के अगले दोनों टायर फट गए। पुलिस ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई लेकिन इसी बीच ड्राइवर रमेश जैसवाल भाग निकला। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें बोरियों में बंद 14 कार्टून रखे थे। जिनमें से हर एक में 120 शीशी नशीली कफ सिरप भरी थी। पुलिस ने 1680 शीशी कफ सिरप और कार को जब्त कर लिया।

इनोवा कार की बोनट पर बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ था। इससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि, कार जब्ती के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा उसे निकाल दिया गया। जब्ती का जो फोटो दिख रहा है, उसमें बीजेपी का झंडा क्यों नहीं दिख रहा है ? ये झंडा किसने हटाया है? क्या कोई राजनीतिक दबाव था या फिर कुछ और ही? इस तरह के कई सवाल खड़े हो रहे हैं।