कानून क्या सिर्फ जनता के लिए है, बीजेपी सांसद के बेटे की शादी में उमड़ी भीड़ पर कांग्रेस का सवाल

झाबुआ से बीजेपी संसद गुमान सिंह डामोर ने बेटे के विवाह के मौके पर आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया था, जिसमें हज़ार से ज़्यादा लोग मौजूद थे

Updated: Nov 26, 2020, 08:02 PM IST

Photo Courtesy : Twitter
Photo Courtesy : Twitter

इंदौर। बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। झाबुआ  के बीजेपी सांसद ने अपने बेटे के विवाह के अवसर पर आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया था, जिसमें हज़ार से भी ज़्यादा लोग मौजूद थे। नियमानुसार शादी समारोहों में अधिकतम 250 लोगों के शिरकत करने की अनुमति है। लेकिन बीजेपी सांसद द्वारा आयोजित समारोह में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन होने पर कांग्रेस ने सवाल किया है। कांग्रेस ने बीजेपी नेता के इस रवैये पर सीधा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री से पूछा है कि क्या कानून सिर्फ जनता के लिए है ? 

दरअसल बीजेपी नेता गुमान सिंह डामोर ने बुधवार रात इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में अपने बेटे के विवाह के अवसर पर आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया था। समारोह में बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। समारोह में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया गया। बीजेपी सांसद द्वारा आयोजित समारोह में हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी। इतना ही नहीं समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद दिखी।   

जैसे ही समारोह की तस्वीरें सार्वजनिक हुईं। कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने बीजेपी सांसद को घेरे में ले लिया। कांग्रेस नेता ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुए पूछा कि क्या कानून सिर्फ जनता के लिए है ? कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता के इस कृत्य पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। राकेश सिंह यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को भी क्या टैग किया है। राकेश सिंह यादव ने कहा, पीएम की अपील पर गंभीर नही भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक हज़ार मेहमानों के साथ विवाह समारोह करके कोरोना नियमों की धज्जियाँ उड़ाई ।अनुमति सिर्फ 250 मेहमानों की।क्या क़ानून सिर्फ जनता के लिए? सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'