ग्वालियर में शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित शराब की दुकान पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान सेल्समैन को गोली मार दी।

Updated: Nov 18, 2024, 11:38 AM IST

ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बड़ी घटना सामने आई, जहां आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित शराब की दुकान पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान सेल्समैन को गोली मार दी। बदमाश दुकान से पैसों से भरा गल्ला और शराब की बोतलें लूटकर फरार हो गए। यह घटना थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब शराब दुकान पर काम कर रहे सेल्समैन शिवम राय ग्राहकों को शराब बेच रहे थे। उसी दौरान तीन बदमाश शराब खरीदने के बहाने दुकान पर आए। जैसे ही सेल्समैन ने शराब का ऑर्डर पूरा किया, एक बदमाश ने कट्टा निकालकर उसे धमकाया और गल्ले में रखे पैसे और शराब की बोतलें देने को कहा। जब शिवम ने विरोध किया, तो बदमाशों ने गोली चला दी, जो सीधे उसके पेट में लगी। गोली लगने से शिवम घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर गल्ले से पैसे और शराब की बोतलें लूटीं और फरार हो गए।

 

घायल सेल्समैन को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में तीनों बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस टीमों ने बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी। एएसपी कृष्णचंद लालचंदानी ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और विभिन्न टीमों को बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय किया गया है।