मृतक किसान के नाम पर लिया लोन, ग्वालियर में सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर FIR

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं। इनके द्वारा किसानों के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। जहां पांच किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से 4 लाख 50 हजार रुपये का लोन निकल कर उसे गबन कर लिया गया।

Updated: Jan 13, 2025, 06:43 PM IST

Photo courtesy: NDTV
Photo courtesy: NDTV

ग्वालियर| मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं। इनके द्वारा किसानों के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। मामला भितरवार इलाके की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बनवार का है जहां पांच किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से 4 लाख 50 हजार रुपये का लोन निकल कर उसे गबन कर लिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 31 हजार रुपये का कर्ज एक मृतक किसान के नाम पर लिया गया।

दरअसल मामला सात महीने पहले का है जब किसानों ने इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उच्च अधिकारियों ने इसे दबा दिया था। जिसके बाद  26 जून को प्रमुख सचिव की बैठक में मामला उजागर हुआ और कार्रवाई का आदेश दिया गया, लेकिन प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। हाल ही में संभागीय बैठक में भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने इस मुद्दे को प्रमुख रूप से उठाया। इसके बाद प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मामले ने आग पकड़ी तो चार आरोपी, पूर्व प्रबंधक बालकृष्ण चौबे, पूर्व शाखा प्रबंधक हीरालाल साहू, पर्यवेक्षक गंगा सिंह ठाकुर और कैशियर भगवती प्रसाद पाराशर के खिलाफ FIR दर्ज की गई।

यह भी पढे़ं: आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने मंदिर से चुराई लक्ष्मीजी की मूर्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घोटाले की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षरों का इस्तेमाल कर कर्ज निकाला गया। इस मामले में 25 किसानों ने शिकायत दर्ज की थी कि उन्होंने कोई कर्ज नहीं लिया, फिर भी उनके नाम पर नोटिस भेजे गए। सूत्रों की मानें तो घोटाला और बड़ा हो सकता है। अभी 12-13 किसानों के फर्जी हस्ताक्षरों की जांच जारी है।

वहीं मामले में एडिशनल कलेक्टर अंजू अरुण ने बताया कि शिकायतें सही पाई गईं और आरोपियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ASP निरंजन शर्मा ने भी कहा कि प्रशासन की जांच में गबन की पुष्टि होने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।