आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने मंदिर से चुराई लक्ष्मीजी की मूर्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में आर्थिक संकट से जूझ रही एक महिला ने मंदिर से चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति चुरा ली। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

भोपाल| शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां आर्थिक संकट से जूझ रही एक महिला ने मंदिर से चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति चुरा ली। पुलिस ने आरोपी महिला, मोनिका चेलानी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की गई 60 हजार रुपए मूल्य की मूर्ति बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक मोनिका चेलानी कभी एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता अशोक चेलानी मंडीदीप में फैक्ट्री चलाते थे, और परिवार के पास शहर की पाश कॉलोनियों में करोड़ों रुपए के मकान थे। लेकिन बीते चार-पांच वर्षों में परिवार पर आर्थिक संकट इस कदर हावी हो गया कि उनकी फैक्ट्री और संपत्ति बिक गई। परिवार को किराए के घर में रहना पड़ा, और मोनिका ने परिवार का सहारा बनने के लिए फिजियोथैरेपिस्ट की नौकरी शुरू की। हालांकि, एक साल पहले उन्होंने यह नौकरी भी छोड़ दी।
यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी की तैयारी, नई आबकारी नीति में इस पर होगा अमल
आर्थिक तंगी के दौरान किसी तांत्रिक ने मोनिका को बताया कि उनके घर की समृद्धि लक्ष्मीजी के रूठने के कारण खत्म हो गई है। तांत्रिक ने सुझाव दिया कि अगर वे चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति का पूजन करेंगी, तो घर में फिर से धन-वैभव लौट आएगा। इसी उपाय को करने के लिए मोनिका ने चांदी की मूर्ति चुराने की योजना बनाई।
मोनिका को नर्मदापुरम रोड स्थित सागर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के मंदिर में रखी चांदी की मूर्ति के बारे में पता था। 9 जनवरी की शाम करीब 5:40 बजे उन्होंने मौका देखकर मंदिर से मूर्ति चुरा ली। चोरी की यह घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में मोनिका को मंदिर के अंदर जाते और हाथ में दो बॉक्स लेकर बाहर निकलते देखा गया। इसके बाद वह कार में बैठकर वहां से निकल गईं।
अस्पताल के जीएम ऑपरेशन राजेश कुमार सिंह ने 11 जनवरी को मिसरोद थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू की और महिला को साधना एंक्लेव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो अलमारी से चुराई गई चांदी की मूर्ति बरामद हुई।
पुलिस की पूछताछ के दौरान मोनिका ने स्वीकार किया कि उसने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने और तांत्रिक द्वारा बताए गए उपाय को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया। अब पुलिस को शक है कि मोनिका पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। पुलिस ने महिला के पिछले रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल, महिला को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत रिहा कर दिया गया है।