कोटा में फिर एक कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, बीते 8 दिन में यह तीसरा केस
कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे 18 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह इस साल का तीसरा मामला है।

कोटा। राजस्थान के कोटा में तमाम प्रयासों के बावजूद सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं दे रहा है। गुरूवार की देर रात कोचिंग नगरी में एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया हैं। छात्र ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले आठ दिनों में छात्र आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।
मृतक 18 वर्षीय छात्र उड़ीसा का निवासी था और कोटा के विज्ञाननगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची विज्ञाननगर थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। फिलहाल विज्ञाननगर थाना पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है।
कोटा में साल 2025 के शुरुआती महीने जनवरी के पहले पखवाड़े में स्टूडेंट सुसाइड का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 9 जनवरी को मध्यप्रदेश के गुना निवासी छात्र अभिषेक लोधा ने विज्ञान नगर थाना इलाके के अंबेडकर नगर के पीजी रूम में फंदा लगाकर सुसाइड किया था। वहीं 8 जनवरी को जवाहर नगर थाना इलाके में हॉस्टल के कमरे में हरियाणा निवासी नीरज ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। यह दोनों ही स्टूडेंट इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहे थे।
मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने अपने परिवार के लोगों से माफी मांगते हुए लिखा था कि उसने बहुत मेहनत की है, लेकिन वह इस प्रतियोगी परीक्षा में पास नहीं हो पाएगा।