सुबह किया सड़क बनवाने का वादा, रात को उसी कीचड़ में फंसी कार, धक्का लगाते नजर आए ऊर्जा मंत्री तोमर
सड़कों की बदहाली पर शर्मिंदा ऊर्जा मंत्री ने एक युवक के कीचड़ से सने पैर धोए और अधिकारियों पर नाराजगी जताई। देर शाम उसी जगह तोमर की गाड़ी फंस गई।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वे कीचड़ में फंसी इनोवा कार को धक्का देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वही सड़क है, जहां सोमवार सुबह एक समर्थक के कीचड़ से पैर गंदे होने पर मंत्री ने अपने हाथ से धोए थे। देर रात उनकी ही गाड़ी उस गड्ढे में फंस गई। अंत में खुद मंत्री जी को उतरकर इनोवा कार को धक्का लगाना पड़ा।
दरअसल, इस साल के अंत में विधान सभा चुनाव होने हैं। शिवराज सरकार के कई मंत्रियों विशेषकर सिंधिया समर्थक मंत्रियों के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है। ऐसे ही कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाने वाले प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र के लोग खराब सड़कों को लेकर राज्य सरकार पर भड़के हैं। वहीं तोमर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं कि वह खुद को जनता का हितैषी साबित करें।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 17, 2023
की गाड़ी कीचड़ में फंसी, लगाना पड़ा धक्का..
मंत्री धक्का मारते दिखाई दिए..
वीडियो ग्वालियर शहर की कॉलोनी का है,
सड़क निर्माण के लिए कुछ दिन पहले मंत्री ने त्याग दी थी चप्पल।इसके बाद केंद्रीय मंत्री @JM_Scindia ने इन्हें चप्पल पहनाई थी? pic.twitter.com/lggbuJHKpw
ऊर्जा मंत्री तोमर ने बीते दिनों सड़कों के लिए चप्पल जूते त्याग दिए थे। हफ्तों बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें चप्पल पहनाया। तब सिंधिया ने कहा कि अधिकांश सड़कें बन चुकी है इसलिए अब उन्हें चप्पल पहनाया है। हालांकि, सोमवार सुबह जब वह मानसिक आरोग्यशाला हंसराज हॉस्पिटल के पास सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे, तो सड़क पर कीचड़ में एक समर्थक के पैर गंदे हो गए थे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बदहाल सड़क की शिकायत करने वाले युवक के कीचड़ में सने पैर धुलवाए @ABPNews @abplive pic.twitter.com/0mlHrz6106
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) January 16, 2023
इस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने उसके पैर अपने हाथ से धोए थे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऊर्जा मंत्री तोमर ने तत्काल सड़क निर्माण के आदेश अफसरों को दिए थे। सोमवार रात को ऊर्जा मंत्री तोमर जब वापस इसी सड़क से गुजर रहे थे, तो उनकी इनोवा कार उसी कीचड़ में फंस गई। काफी कोशिश के बाद भी जब कार बाहर नहीं निकली तो मंत्री जी खुद गाड़ी से उतरे और धक्के लगाकर उसे बाहर निकाला।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ऊर्जा मंत्री तोमर चर्चा में है। इससे पहले भी वह चर्चा में रहते हैं। कभी वह सफाई करने के लिए गंदे नाले में कूद जाते हैं तो कभी सार्वजनिक शौचालय साफ करते हुए नजर आते हैं। हफ्तों तक के लिए उन्होंने चप्पल जूते त्याग दिए थे। इससे पहले उन्हें बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करते भी देखा गया था।