ज्योतिरादित्य को सीएम बनाओ, नहीं तो अपनी खैर बचाओ, मुरैना में सिंधिया समर्थकों ने लगाए विवादास्पद बैनर

मुरैना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने गजब बैनर लगा दिया है। इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है। इसमें सिंधिया को सीएम बनाने की मांग की जा रही है।

Updated: Sep 18, 2025, 10:31 AM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश बीजेपी में व्याप्त गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है। इस बार सिंधिया समर्थकों राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। उन्होंने मुरैना में एक धमाकेदार बैनर लगाई है जिसमें साफ लिखा है कि श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को मुख्यमंत्री बनाओ, नहीं तो अपनी खैर बचाओ।

जानकारी के अनुसार यह चेतावनी रूपी अपील भगवान दास त्यागी संत समाज सेवा समिति की ओर से की गई है, जिसने समर्थकों को एकजुट करने का संकल्प लिया है। हालांकि, बैनरों पर ‘खैर बचाओ’ जैसे धमकी भरे शब्दों ने जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा दिया।

संत समाज सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान दास त्यागी ने कहा कि सिंधिया जी ने हमेशा समाज के हित में काम किया है। अब समय आ गया है कि उन्हें प्रदेश की कमान सौंपी जाए। बैनर लगाए जाने की घटना बीते 13 सितंबर को सिंधिया के एकदिवसीय प्रवास के ठीक बाद घटी। दरअसल, लंबे अर्से बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर और मुरैना के दौरे पर पहुंचे थे। इसके बाद उनके समर्थकों ने इस तरह के बैनर लगवाए हैं। 

इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई जवाब आया है। जबकि कांग्रेस इसे भाजपा की गुनाजी बता रही है। जिला पुलिस ने बैनरों की निगरानी बढ़ा दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी विधानसभा चुनावों की पूर्व की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं।