कंगना को नहीं भा रही है राजनीति, टूटी सड़क और नाली की शिकायतों से हुईं परेशान

अभिनेत्री से नेत्री बनीं कंगना रनौत ने हाल ही में अपने राजनीतिक अनुभवों पर बात की। उन्होंने कहा कि राजनीति ने उन्हें खुशी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि लोग उनसे नाली टूटने जैसी समस्याएं लेकर आते हैं।

Updated: Jul 09, 2025, 04:34 PM IST

मंडी। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत को राजनीति नहीं भा रही है। बॉलीवुड के गलियारों से होकर सियासत के गलियारों का उनका यह सफर मुश्किल लग रहा है। कंगना रनौत जिन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद के रूप में चुना गया है, वो राजनीति को एन्जॉय नहीं कर रही हैं। ये खुद उन्होंने स्वीकार किया है कि वे अब तक राजनीति में पूरी तरह से सहज नहीं हो पाई हैं और इस काम में उन्हें वैसा आनंद नहीं मिल रहा जैसा उन्होंने सोचा था।

कंगना रनौत ने यह बातें एक यूट्यूब पॉडकास्ट 'आत्मन इन रवि' (AIR) में बातचीत के दौरान कहीं।कंगना का कहना है कि वो पब्लिक सेवा के लिए ठीक नहीं हैं, क्योंकि वो बहुत ही स्वार्थी व्यक्ति हैं, जो अपनी लग्जरी लाइफ का आनंद लेती हैं। इसके अलावा उन्हें अपने पॉलिटिकल करियर को आगे ले जाने में भी कोई दिलचस्पी नहीं है।

कंगना ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आजकल लोग उनके पास किस तरह की समस्याओं को लेकर आते हैं। ये पूछे जाने पर कि क्या वो राजनीति में शामिल हो गई हैं, उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी आदत पड़ रही है। मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें मजा आ रहा है। ये एक बहुत ही अलग तरह का काम है, समाज सेवा जैसा। ये मेरे बैकग्राउंड में नहीं रहा है। मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा। मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन वो अलग है। यहां किसी की नाली टूटी हुई है। मैं एक सांसद हूं और लोग मेरे पास पंचायत स्तर की समस्याएं लेकर आ रहे हैं।’ 

कंगना आगे कहती हैं कि लोग टूटी सड़कों जैसी समस्याओं के साथ उनके पास आते हैं, और जब वह उन्हें बताती हैं कि ये राज्य सरकार का मुद्दा है तो वे कहते हैं कि आपके पास पैसा है, आप निजी पैसों का इस्तेमाल करें। जब उनसे पूछा गया क्या उनकी कोई बड़ी राजनीतिक महत्वाकांक्षा है, जैसे कि एक दिन प्रधानमंत्री बनना, कंगना ने कहा कि वो प्रार्थना करती हैं कि ऐसा न हो। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं भारत का प्रधानमंत्री बनने के योग्य हूं, न ही मेरे पास इसके लिए खास जुनून या झुकाव है।

कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म इमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस सिर्फ 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। उन्होंने इस फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी, जिसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। उनकी कुछ हालिया फिल्में जैसे ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी असफलताओं में से एक रही हैं।