IB डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात ASI की मौत, आत्महत्या की आशंका
सीआरपीएफ में कार्यरत एएसआई राजेश मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है

भोपाल। आईबी के डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात मध्य प्रदेश के एक जवान की मौत हो गई है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुगलक रोड पर स्थित आईबी डायरेक्टर के घर पर सुरक्षा में मौजूद सीआरपीएफ में कार्यरत एएसआई राजेश ने ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार शाम सवा चार बजे के आसपास की बताई जा रही है।
53 वर्षीय राजेश कल ही घर पर छुट्टियां बिताने के बाद दिल्ली लौटे थे। जिसके बाद उन्होंने एके 47 से खुद को दो गोलियां मार ली। हालांकि उनके पास से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है जिसके बाद ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।