भारत-पाक फाइनल मैच को लेकर भोपाल में अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती
शहर में करीब 1500 पुलिस जवान और अधिकारी निगरानी पर रहेंगे। इसमें आरएएफ (RAF) की कंपनी सहित अतिरिक्त बल शामिल है। सभी थाना प्रभारी अपनी-अपनी मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियों के साथ लगातार गश्त करेंगे।

भोपाल। एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। रविवार 28 सितंबर को फेस्टिव सीजन और नवरात्रि के बीच होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले को देखते हुए राजधानी भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
शहर में करीब 1500 पुलिस जवान और अधिकारी निगरानी पर रहेंगे। इसमें आरएएफ (RAF) की कंपनी सहित अतिरिक्त बल शामिल है। सभी थाना प्रभारी अपनी-अपनी मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियों के साथ लगातार गश्त करेंगे। पुलिस ने रणनीतिक रूप से 15 जगह स्ट्रेटेजिक रिजर्व बनाया है, जहां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल तैयार रहेगा।
मैच के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों, खासकर जहां बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच दिखाया जाएगा, वहां विशेष चौकसी रहेगी। किसी भी जगह पर बड़ी भीड़ जमा न हो, इसके लिए पुलिस मौके पर तैनात रहेगी। पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर पर लगातार नजर रखी जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहार और मैच दोनों को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी डीसीपी से संवेदनशील क्षेत्रों की सूची मांगी गई है और गश्ती दलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि भोपाल में करीब 1500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे, जिनमें 500 अतिरिक्त जवान शामिल होंगे। सभी डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) को संवेदनशील इलाकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इन इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। मोबाइल टीमें लगातार गश्त करेंगी और शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा, पुलिस कंट्रोल रूम में बैठा स्टाफ सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखेगा।