भोपाल में खुलेगा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, मोहन कैबिनेट की बैठक में 230 वृंदावन ग्राम विकसित करने पर भी फैसला

विधानसभा स्तर पर एक ऐसे गांव का चयन किया जाएगा जिसकी पॉपुलेशन न्यूनतम 2000 होगी उसमें 500 गौवंश कम से कम होने चाहिए। उसमें एक आदर्श ग्राम की परिकल्पना को इस योजना के अंतर्गत साकार किया जाएगा।

Updated: Jul 01, 2025, 06:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को वल्लभ भवन में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि वृंदावन ग्राम योजना को मंजूरी दी गई है। साथ ही भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि गांधीनगर (गुजरात) स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) का कैम्पस भोपाल में खुलेगा। इस विश्वविद्यालय के लिए मोहन कैबिनेट ने मंगलवार को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में 10 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया है। जब तक RRU का अपना भवन नहीं बनेगा, तब तक आरजीपीवी के भवन से संचालित किया जाएगा। जब रक्षा विश्वविद्यालय अपना कैम्पस तैयार कर लेगा, तो वहां शिफ्ट हो जाएगा। 

यह भी पढे़ं:  हेमंत खंडेलवाल बन सकते हैं मध्य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष, आज शाम भरेंगे नॉमिनेशन फॉर्म

शुक्ला ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत प्रदेश में बनाए गए पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसलिए सरकार ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के माध्यम से इन सड़कों और पुलों को सुधारने का निर्णय लिया है। 1766 पुलों के निर्माण के लिए 4572 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि मोहन कैबिनेट ने आज वृंदावन ग्राम योजना का भी अनुमोदन कर दिया है। प्रत्येक विधानसभा (230) में एक वृंदावन ग्राम विकसित किया जाएगा। जिसके 27 मानक होंगे। विधानसभा स्तर पर एक ऐसे गांव का चयन किया जाएगा जिसकी पॉपुलेशन न्यूनतम 2000 होगी उसमें 500 गौवंश कम से कम होने चाहिए। उसमें एक आदर्श ग्राम की परिकल्पना को इस योजना के अंतर्गत साकार किया जाएगा।