इंदौर: बात करने से मना करने पर युवती का गला रेत, आरोपी मनचले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर जिले के सांवेर में एक 23 वर्षीय युवक ने एमबीए छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया, क्योंकि युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया था।

Updated: Jan 31, 2025, 07:21 PM IST

Photo courtesy: Aaj tak
Photo courtesy: Aaj tak

इंदौर| जिले के सांवेर में एक 23 वर्षीय युवक ने एमबीए छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया, क्योंकि युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया था। यह घटना गुरुवार दोपहर के समय हुई, जब आरोपी अमन शेख ने युवती के गले, चेहरे और हाथों पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई, जिसके बाद युवती  को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उस पर हत्या के प्रयास (अटेम्प्ट टू मर्डर) के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक उमाकांत चौधरी के अनुसार, आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही कॉलेज से स्नातक कर चुके हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि अमन शेख पिछले तीन वर्षों से उसका पीछा कर रहा था और उससे बात करने की बार-बार कोशिश करता था। गुरुवार को जब उसने आरोपी से बात करने से मना कर दिया, तो अमन शेख ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं पीड़िता के परिवार का कहना है कि आरोपी को कई बार समझाया कि वह ऐसी हरकतें ना करें लेकिन इसके  बावजूद भी उसने परेशान करना बंद नहीं किया था।

यह भी पढ़ें: भोपाल में CRPF जवान ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, पुलिस को सूचना देकर की खुदकुशी

घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया, और स्थानीय हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को सांवेर में आधे दिन के लिए बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद करने का आह्वान किया। इस बीच, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सांवेर में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण हैं।